झरिया डाक घर में मिलेगा आरक्षण टिकट
स्थान बदलेगा काउंटर का, अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेंगे नीरज अंबष्ट धनबाद : झरिया स्टेशन का आरक्षण काउंटर बंद होने से जनता को कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि निकट के डाक घर में आरक्षण काउंटर खोला जा रहा है. इसकी प्रक्रिया जारी है. रेलवे प्रशासन व डाक विभाग में सहमति बन चुकी है. यह कहना है […]
स्थान बदलेगा काउंटर का, अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेंगे
नीरज अंबष्ट
धनबाद : झरिया स्टेशन का आरक्षण काउंटर बंद होने से जनता को कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि निकट के डाक घर में आरक्षण काउंटर खोला जा रहा है. इसकी प्रक्रिया जारी है. रेलवे प्रशासन व डाक विभाग में सहमति बन चुकी है. यह कहना है सीनियर डीसीएम दयानंद का. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि डाक विभाग किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क यात्रियों से नहीं लेगा. रेलवे की दर पर ही डाक घर से टिकट मिलेगा. झरिया ही नहीं, यह सुविधा हजारीबाग, चतरा व पारसनाथ के पोस्टऑफिस में भी शुरू होने जा रही है. केवल स्थान बदलेगा.
आइएसएम व कोयला नगर में भी खुलेगा : सीनियर डीसीएम ने बताया कि आइएसएम व कोयला नगर डाक घर में भी आरक्षण काउंटर खोलने की मंजूरी लगभग मिल चुकी है. बहुत जल्द इस दोनों स्थानों पर आरक्षण काउंटर खोला जायेगा. इससे धनबाद स्टेशन के काउंटर पर भीड़ कम होगी और टिकट लेने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.