डीडीसी ने पकड़ी आरइओ सड़क में गड़बड़ी

धनबाद: उप विकास आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने शुक्रवार को गोधर से भूली के बीच बनी आरइओ की एक सड़क का निरीक्षण किया. उपायुक्त के निर्देश पर डीडीसी के नेतृत्व में आज यह औचक जांच की गयी. जांच में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एमएम झा भी शामिल थे. जांच टीम ने पथ निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2013 10:05 AM

धनबाद: उप विकास आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने शुक्रवार को गोधर से भूली के बीच बनी आरइओ की एक सड़क का निरीक्षण किया. उपायुक्त के निर्देश पर डीडीसी के नेतृत्व में आज यह औचक जांच की गयी.

जांच में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एमएम झा भी शामिल थे. जांच टीम ने पथ निर्माण में कई गड़बड़ियां पकड़ीं. सूत्रों के अनुसार आठ किलोमीटर लंबी सड़क में पीसीसी में कई जगह क्रेक मिले.

साथ ही पीचिंग की मोटाई भी कम पायी गयी. संवेदक का कहना है कि आरइओ की इस सड़क की भार क्षमता 15 टन है. जबकि यहां कोयला एवं ओबी ले कर 20 से 25 टन तक की गाड़ियां चल रही हैं. इससे सड़कें टूट रही हैं.

Next Article

Exit mobile version