ब्लॉक दो ओसीपी में मना वार्षिक सुरक्षा सप्ताह

फोटो: कार्यक्रम में मौजूद अधिकारीबाघमारा. ब्लॉक दो ओसीपी में सोमवार को वार्षिक सुरक्षा सप्ताह समारोह मनाया गया़ गोंदूडीह व निचितपुर प्रोजेक्ट से आयी सेफ्टी कमेटी ने कोलियरी का निरीक्षण किया़ टीम में डीएमएस संजीवन राय, डीडीएमएस वी कलुंडिया, अधिकारी आरएन यादव एवं केंद्रीय सेफ्टी बोर्ड के सदस्य भी शामिल थे़ अधिकारियों ने उत्खनन स्थल, वर्कशॉप, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:03 PM

फोटो: कार्यक्रम में मौजूद अधिकारीबाघमारा. ब्लॉक दो ओसीपी में सोमवार को वार्षिक सुरक्षा सप्ताह समारोह मनाया गया़ गोंदूडीह व निचितपुर प्रोजेक्ट से आयी सेफ्टी कमेटी ने कोलियरी का निरीक्षण किया़ टीम में डीएमएस संजीवन राय, डीडीएमएस वी कलुंडिया, अधिकारी आरएन यादव एवं केंद्रीय सेफ्टी बोर्ड के सदस्य भी शामिल थे़ अधिकारियों ने उत्खनन स्थल, वर्कशॉप, एक्सावेशन व इएनएम स्टोर विभाग की कार्यप्रणाली तथा खान सुरक्षा अधिनियमों के तमाम पहलुओं की जांच की. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मजदूरों द्वारा प्रस्तुत किया गया़ आठ श्रमिकों को अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया़ नेतृत्व गोंदूडीह कोलियरी पीओ एस कुमार ने किया़ बीओसीपी के हाजिरी घर के समीप आयोजित कार्यक्रम में एजीएम एमएस दूत भी मौजूद थे. टीम में निचितपुर कोलियरी के मैनेजर टी पासवान, गोंदूडीह कोलियरी के वर्कशॉप इंचार्ज एके गांगुली, इंजीनियर गनेश्वर प्रसाद, सर्वेयर जीसी महतो, गुप्तेश्वर ओझा शामिल थे़ मौके पर जीएम सोमेन चटर्जी, सेफ्टी ऑफिसर एच कुरैशी, मैनेजर अरविंद कुमार, सेफ्टी अधिकारी डी हाजरा, बी खोलको, बीसी मांझी, एक्सावेशन प्रबंधक आर भट्टाचार्या, इंजीनियर इंचार्ज एके झा, एचएल साहू मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version