विद्यालयों में बनेंगे शौचालय
तलगडि़या. चास प्रखंड स्थित बिजुलिया संकुल के कई विद्यालयों में सीआइएल ढोरी सीएसआर के तहत शौचालय का निर्माण करायेगा. इसके लिए विभाग के अधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण कर प्रधानाध्यापक से स्थिति की जानकार ली. संकुल के मवि बिजुलिया, उमवि चंदाहा, उमवि टुघरी, उमवि डुमरदा में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर संयुक्त प्रबंधक […]
तलगडि़या. चास प्रखंड स्थित बिजुलिया संकुल के कई विद्यालयों में सीआइएल ढोरी सीएसआर के तहत शौचालय का निर्माण करायेगा. इसके लिए विभाग के अधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण कर प्रधानाध्यापक से स्थिति की जानकार ली. संकुल के मवि बिजुलिया, उमवि चंदाहा, उमवि टुघरी, उमवि डुमरदा में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर संयुक्त प्रबंधक राजीव कुमार, जेइ कुंदन कुमार, सपना कुमारी, सीआरपी रमेश कुमार उपाध्याय, बलदेव शर्मा मौजूद थे.