नन बैकिंग शारदा प्लेजर का कैशियर गिरफ्तार

घर से सामान ले जाते पकड़ाये आधी रात कोवरीय संवाददाता, धनबाद शारदा प्लेजर एंड एडवेंचर लिमिटेड व शारदा म्यूचुअल बेनिफीट (निधि) लिमिटेड की धनबाद शाखा के कैशियर सुमित कुमार को बैंक मोड़ पुलिस ने रविवार की आधी रात को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया. लगभग दो माह से पुलिस उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:03 PM

घर से सामान ले जाते पकड़ाये आधी रात कोवरीय संवाददाता, धनबाद शारदा प्लेजर एंड एडवेंचर लिमिटेड व शारदा म्यूचुअल बेनिफीट (निधि) लिमिटेड की धनबाद शाखा के कैशियर सुमित कुमार को बैंक मोड़ पुलिस ने रविवार की आधी रात को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया. लगभग दो माह से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. बैंक मोड़ थाना के एसआइ सह मामले के अनुसंधानकर्ता अमित गुप्ता ने यह गिरफ्तारी की. बैंक मोड़ थाना में विगत 15 नवंबर को बालेश्वर सिंह ने शारदा प्लेजर व म्यूचुअल के खिलाफ केस दर्ज कराया था. कंपनी के चेयरमैन राकेश श्रीवास्तव (सिलीगुड़ी), वीपी अमरकांत मिश्रा (सिलीगुड़ी), शाखा प्रबंधक दीप्त मोइ पाइन (बांकुड़ा) व कैशियर सुमित कुमार (गुड्डू पोखर, मैथिली टोला पूर्णिया) को केस में नामजद किया गया था. एफआइआर में आरोप है कि कंपनी ने तीन-चार वर्षों के दौरान धनबाद के लोगों से लगभग 10 करोड़ रुपये का निवेश कराया है. एक वर्ष से कंपनी ने मैच्यूरिटी का भुगतान करना बंद कर दिया. कंपनी का शाखा कार्यालय बैंक मोड़ क्षेत्र में था. बगैर किसी सूचना के ऑफिस बंद कर दिया गया. कंपनी का मुख्य कार्यालय होटल शारदा हिल,काट रोड मालगुड़ी, सिलीगुड़ी में है. निवेशक भुगतान के लिए सिलीगुड़ी का भी चक्कर काट रहे हैं. अधिकारी टाल-मटोल कर रहे हैं. धनबाद के शाखा प्रबंधक समेत अन्य का फोन स्वीच ऑफ मिल रहा है. मुख्य कार्यालय से वीपी द्वारा निवेशक को जान मारने की धमकी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version