इंटक ने भी किया बैठक मे जाने से इंकार

धनबादराष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन(इंटक) के सेक्रेटरी जेनरल एसक्यू जामा ने कोयला मंत्रालय दरा मंगलवार को बुलायी गई बैठक को बचकाना बताते हुए कहा कि पाचों केंद्रीय यूनियनों ने बैठक मे नहीं जाने का फैसला लिया है. इसके पहले भी तीन जनवरी को बुलायी गई बैठक का हमलोगों ने बहिष्कार किया था. हड़ताल को असफल करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:03 PM

धनबादराष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन(इंटक) के सेक्रेटरी जेनरल एसक्यू जामा ने कोयला मंत्रालय दरा मंगलवार को बुलायी गई बैठक को बचकाना बताते हुए कहा कि पाचों केंद्रीय यूनियनों ने बैठक मे नहीं जाने का फैसला लिया है. इसके पहले भी तीन जनवरी को बुलायी गई बैठक का हमलोगों ने बहिष्कार किया था. हड़ताल को असफल करने के लिए केंद्र सरकार और कोल इंडिया प्रबंधन मजदूरों पर अनावशयक दबाव बना रहा है.

Next Article

Exit mobile version