अरे मन चल वृंदावन धाम जपेगें राधे-राधे

गोविंदपुर में भव्य भजन संध्यागोविंदपुर. ऐसी तान सुना रे सांवरिये, मैं नांचू तू गाये. अरे मन चल वृंदावन धाम जपेगें राधे-राधे. कन्हैया ले चल परली पार झांकी बनी मिसाल. बांके गिरिधर की, मन बस गये नंद किशोर. हम धूम मचाने आ गये आदि भजनों से सोमवार को अग्रसेन भवन स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर गूंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 11:03 PM

गोविंदपुर में भव्य भजन संध्यागोविंदपुर. ऐसी तान सुना रे सांवरिये, मैं नांचू तू गाये. अरे मन चल वृंदावन धाम जपेगें राधे-राधे. कन्हैया ले चल परली पार झांकी बनी मिसाल. बांके गिरिधर की, मन बस गये नंद किशोर. हम धूम मचाने आ गये आदि भजनों से सोमवार को अग्रसेन भवन स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर गूंज उठा. अवसर था नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित भजन संध्या का. प्रसिद्ध भजन गायक गोविंद भार्गव ने रात को एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किया कि लोग देर रात तक झूमते रहे. श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति ने युवकों की टोली के सहयोग से यह आयोजन किया था. श्री भार्गव की टीम में प्रतीक, शैलेंद्र संजीव, प्रखर, दीपक बादल, आदि वृंदावन से आये हुए थे. इस अवसर पर शंभुनाथ अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, किशन अग्रवाल, पवन लोधा, कमल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, सुनील सांवरिया, सुरेश सरिया, हरिशंकर अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, बाबू भगत, राजकुमार तायल, हरिओम बंसल, राजेश संघी, बुलबुल केजरीबाल, नीरज बुबना, मुके श बंसल, मुकेश अग्रवाल, रूपेश शर्मा, सुनील सरिया, अनिल पिलानिया, अमित मित्तल, बजरंग अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, आनंद जायसवाल, शंभु प्रसाद भगत, राजीव मित्तल, बिटू तायल, विवेक लोधा समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version