जरीडीह : चार गुमटियोें से हजारों की चोरी
जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ 320 से सटे चास रोड पर को-ऑपरेटिव बैंक के समीप चार अलग-अलग गुमटियों में अज्ञात चोरों ने हजारों की संपत्ति उड़ा ली. जानकारी के मुताबिक बीती रात को अज्ञात चोरों ने सबसे पहले चंचल टेलीकॉम में गुमटी का कुंडी तोड़ने की कोशिश की. उन्हें सफलता नहीं मिली. […]
जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ 320 से सटे चास रोड पर को-ऑपरेटिव बैंक के समीप चार अलग-अलग गुमटियों में अज्ञात चोरों ने हजारों की संपत्ति उड़ा ली. जानकारी के मुताबिक बीती रात को अज्ञात चोरों ने सबसे पहले चंचल टेलीकॉम में गुमटी का कुंडी तोड़ने की कोशिश की. उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद चोरों ने चार गुमटियों में चोरी की. अशोक पान दुकान, संजय पान दुकान, श्याम स्टोर उर्फ नगीना राशन दुकान, मंडल पान दुकान में चोरी हुई है. सोमवार की सुबह दुकान मालिकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.