स्थापना दिवस की तैयारी में जुटा अभाविप

धनबाद . 12 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस है. संगठन इस दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनायेगा. इस अवसर पर संगठन की ओर से धनबाद में सुबह में मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी, जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य भाग लेंगे. उसके संगठन के जिला कार्यालय में समारोह आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 11:03 PM

धनबाद . 12 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस है. संगठन इस दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनायेगा. इस अवसर पर संगठन की ओर से धनबाद में सुबह में मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी, जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य भाग लेंगे. उसके संगठन के जिला कार्यालय में समारोह आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को संगठन के जिला कार्यालय में रोहित कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सौरभ झा, हरिशंकर, राजेश कुमार, सोनू मिश्रा, प्रभात, रमेश कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे. केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंगके छात्रों की मदद में उतरा संगठन धनबाद . कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति से वंचित केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों की मदद में अब अभाविप भी उतर गया है. संगठन के सौरभ झा ने बताया कि इस मामले में पहले संगठन संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारियों से बातचीत करेगा. अगर समाधान नहीं निकला तो उक्त छात्रों के समर्थन में संगठन द्वारा आंदोलन चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version