परीक्षा रूटीन नहीं आने से परेशान स्टूडेंट्स

संवाददाता. धनबादकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का रूटीन नहीं आने से स्टूडेंट्स परेशान हैं. परीक्षा की तैयारी के लिए उनके पास ठीक-ठीक कितने दिन बचे हैं, वे समझ नहीं पा रहे हैं. दरअसल अबतक नवंबर से दिसंबर महीने तक बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का रूटीन (डेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 11:03 PM

संवाददाता. धनबादकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का रूटीन नहीं आने से स्टूडेंट्स परेशान हैं. परीक्षा की तैयारी के लिए उनके पास ठीक-ठीक कितने दिन बचे हैं, वे समझ नहीं पा रहे हैं. दरअसल अबतक नवंबर से दिसंबर महीने तक बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का रूटीन (डेट शीट) जारी करता था, लेकिन जनवरी महीने की शुरुआत तक यह जारी नहीं हुआ है. डीएवी कोयलानगर के कैमिस्ट्री (पीजीटी) शिक्षक एबी चरण के मुताबिक रूटीन जारी होने से बच्चों को अपनी तैयारी में सुविधा होती है. विषय वार तैयारी में भी काफी सहूलियत होती है. प्रैक्टिकल परीक्षा का नोटिस बोर्ड दिसंबर महीने में जारी कर देता था, जो भी अभी तक नहीं हुआ है. इससे शिक्षकों को भी परेशानी हो रही है. नोटिस मिल जाने से वे जान पाते थे कि किस शिक्षक को कहां जाना है. आमतौर पर यह परीक्षा 15 जनवरी से 15 फरवरी तक होती आयी है.क्या परेशानियां0- दो मुख्य विषयों के बीच तैयारी का समय निकालने में परेशानी 0- विषय वार तैयारी को स्टूडेंट्स को कठिनाई0- परीक्षा बाद कंपीटीटिव परीक्षा की तैयारी में दिक्कत 0- परीक्षा की तैयारी की प्लानिंग का हो रहा अभाव

Next Article

Exit mobile version