अवैध वसूली के खिलाफ चालक-खलासी संघ का धरना

संवाददाता, धनबाद झारखंड राज्य परिवहन चालक खलासी संघ ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. वक्ताओं ने कहा कि जिले में ऑटो चालकों से अवैध वसूली की जाती है. रांगाटांड़, श्रमिक चौक, स्टेशन रोड में यात्री बैठाते हैं तो अवैध वसूली करने वाले प्रत्येक खेप में रुपये लेते है. इसमें ट्रैफिक पुलिस भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 12:03 AM

संवाददाता, धनबाद झारखंड राज्य परिवहन चालक खलासी संघ ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. वक्ताओं ने कहा कि जिले में ऑटो चालकों से अवैध वसूली की जाती है. रांगाटांड़, श्रमिक चौक, स्टेशन रोड में यात्री बैठाते हैं तो अवैध वसूली करने वाले प्रत्येक खेप में रुपये लेते है. इसमें ट्रैफिक पुलिस भी शामिल है. अगर ऑटो चालक पैसा देने से इनकार करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस यात्रियों को उतारने चढ़ाने के दौरान डंडा मार भगा देती है. अगर वसूली करने वाले को एजेंटी के नाम पर प्रत्येक ट्रिप पैसा दिया जाता है तो किसी को दिक्कत नहीं, चाहे सड़क जाम क्यों नहीं हो. अगर प्रशासन स्टेशन पर एक लाइन में ऑटो खड़ा करने की व्यवस्था कर दी जाये तो सरकार को राजस्व भी मिलेगा और जाम भी नहीं लगेगा. वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार परमिट शुल्क घटाये. धरना में विजय रवानी, गोपाल प्रसाद, छोटे लाल सिंह, अनिल मोदी, मोफिज साहिल, संजय रजक, राजू पाल व अन्य लोग उपस्थित थे. संघ की मांगों में सड़क चौड़ी करण, ऑटो चालक-खलासी की पुत्री को लाडली योजना व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल करने भी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version