जेलर साहब कर रहे बेटे को टॉर्चर : तारा

धनबाद. जेल में जेलर मेरे बेटे को टॉर्चर कर रहे हैं. उससे गांजा, भांग व अन्य मादक पदार्थ सप्लाइ करने को कहते हैं, नहीं करने पर पैसे की मांग व मारपीट की जी रही है. यह आरोप कुमारधुबी बाजार नीचे धौड़ा निवासी तारा देवी व कौशल्या देवी का है. तारा का बेटा जीतेश कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 1:03 AM

धनबाद. जेल में जेलर मेरे बेटे को टॉर्चर कर रहे हैं. उससे गांजा, भांग व अन्य मादक पदार्थ सप्लाइ करने को कहते हैं, नहीं करने पर पैसे की मांग व मारपीट की जी रही है. यह आरोप कुमारधुबी बाजार नीचे धौड़ा निवासी तारा देवी व कौशल्या देवी का है. तारा का बेटा जीतेश कुमार सिंह व कौशल्या का बेटा खोखन साव चोरी, छिनतई के मामले में डेढ़ साल से जेल में बंद है. तारा देवी ने बताया कि बताया कि कोर्ट में आज सुनवाई थी. हमने शिकायत की है. तारा देवी के साथ कौशल्या देवी ने भी न्याय की गुहार लगायी है. इधर, जेलर ने बताया कि दोनों नशेड़ी हैं. इन्हें जेल में नशा चाहिए था. सख्ती की गयी तो दोनों अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version