थाना के समक्ष भाजपा का प्रदर्शन, नोक-झोंक

जोड़ापोखर: मो. इबरार द्वारा पाकिस्तानी झंडा लहराये जाने का हर स्तर पर विरोध शुरू हो गया है. कई संगठनों ने इसकी तीखी निंदा की है. वहीं परिजन इबरार के बचाव में उतर आये हैं. संगठनों ने आरोपित पर सख्त कार्रवाई की मांग की. सोमवार को झरिया प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोड़ापोखर थाना का घेराव किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:07 AM

जोड़ापोखर: मो. इबरार द्वारा पाकिस्तानी झंडा लहराये जाने का हर स्तर पर विरोध शुरू हो गया है. कई संगठनों ने इसकी तीखी निंदा की है. वहीं परिजन इबरार के बचाव में उतर आये हैं. संगठनों ने आरोपित पर सख्त कार्रवाई की मांग की. सोमवार को झरिया प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोड़ापोखर थाना का घेराव किया.

नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव ने किया. भाजपा कार्यकर्ताओं को देखते ही जोड़ापोखर पुलिस उनको थाना से बाहर करने लगी. इस पर दोनों पक्षों में नोक-झोंक व हाथापाई हो गयी. वक्ताओं ने कहा कि धर्म की आड़ में गैरकानूनी काम करना संविधान के खिलाफ है. वरीय पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ. पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता की. मौके पर अनिल ठाकुर, जितेंद्र रवानी, नौशाद खान, जगजीवन राम, अवध बिहारी राम आदि मौजूद थे. इबरार के पिता शाने रहमत ने कहा कि उसका पुत्र निदरेष है. उसको फंसाने की कोशिश की गयी है.

इन्होंने किया विरोध : सुदामडीह रिवर साइड मैदान में बजरंग दल की बैठक हुई. अध्यक्षता संयोजक रिंकू महतो ने की. कहा कि झंडा लहराने वाले युवक को सख्त सजा मिले. बैठक में संदीप महतो, अभिजीत सिंह, अमित शाही, विशाल श्रीवास्तव, संजय मंडल, रोहित साव, प्रफुल्ल रवानी, विक्रम महतो, बंटी आदि मौजूद थे. वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शकील राणा ने कहा कि यह ओछी हरकत है. युवक को कड़ी सजा मिले.

Next Article

Exit mobile version