गोमो में आरपीएफ जवानों ने सहायक रेल चालक को पीटा

गोमो: सीआइसी सेक्शन में पलामू एक्सप्रेस में रविवार की शाम आरपीएफ ने एक सहायक रेल चालक की धुनाई कर दी़ पिटाई से घायल सहायक रेल चालक को पतरातू रेलवे अस्पताल में भरती करवाया गया है. घटना का गोमो ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने विरोध किया है. सदस्यों ने सोमवार को गोमो में आरपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:08 AM

गोमो: सीआइसी सेक्शन में पलामू एक्सप्रेस में रविवार की शाम आरपीएफ ने एक सहायक रेल चालक की धुनाई कर दी़ पिटाई से घायल सहायक रेल चालक को पतरातू रेलवे अस्पताल में भरती करवाया गया है.

घटना का गोमो ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने विरोध किया है. सदस्यों ने सोमवार को गोमो में आरपीएफ के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया़ एसोसिएशन के मंडल संयुक्त सचिव डीबी दीन ने बताया कि शनिवार की शाम पतरातू से के लकड़ा, एके वर्मा, एसके सिंह समेत कई रेल चालक तथा सह चालक ड्यूटी के लिए स्पेयर होकर पतरातू से खेलारी जा रहे थ़े.

सभी चालक दल पलामू एक्सप्रेस में सवार थ़े इस दौरान ट्रेन में सीट को लेकर आरपीएफ के साथ विवाद हो गया़ आरपीएफ ने सहायक रेल चालक एके वर्मा की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गय़े घायल पतरातू रेलवे अस्पताल में इलाजरत हैं़ श्री दीन ने बताया कि आरपीएफ की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी़ घटना के विरोध में एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार की दोपहर गोमो क्रू लॉबी के समक्ष आरपीएफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस संबंध में बरकाकाना रेल थाना में शिकायत की गयी है़

सीनियर डीइइ से मिला आश्वासन

एसोसिएशन के मंडल सचिव एके राउत के नेतृत्व में दस रेल चालकों ने सीनियर डीइइ (ओपी) नरेंद्र कुमार से मिल कर मामले की जानकारी दी़ श्री कुमार ने रेल चालकों को सकारात्मक आश्वासन दिया है़

Next Article

Exit mobile version