बार के तीन पदाधिकारियों के खिलाफ सीपी केस
धनबाद: मनईटांड़ निवासी अधिवक्ता हरिहर प्रसाद ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर पांडेय की अदालत में बार अध्यक्ष कंसारी मंडल, महासचिव देवी शरण सिन्हा व कोषाध्यक्ष मधुसूदन चक्रवर्ती के खिलाफ धोखाधड़ी व षड्यंत्र कर बार कोष का दुरुपयोग करने से संबंधित सीपी केस (संख्या 42/15) दर्ज कराया. शिकायतकर्ता की ओर से अधिवक्ता एसएन मुखर्जी […]
धनबाद: मनईटांड़ निवासी अधिवक्ता हरिहर प्रसाद ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर पांडेय की अदालत में बार अध्यक्ष कंसारी मंडल, महासचिव देवी शरण सिन्हा व कोषाध्यक्ष मधुसूदन चक्रवर्ती के खिलाफ धोखाधड़ी व षड्यंत्र कर बार कोष का दुरुपयोग करने से संबंधित सीपी केस (संख्या 42/15) दर्ज कराया.
शिकायतकर्ता की ओर से अधिवक्ता एसएन मुखर्जी (माती दा) ने बहस की. अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि छह जनवरी मुकर्रर की. श्री प्रसाद ने अपने शिकायतवाद में कहा है कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल द्वारा करायी गयी ऑडिट रिपोर्ट में बार में काफी वित्तीय अनियमितता पायी गयी है. इसकी अवधि 16 सितंबर 12 से 2013-14 दर्शायी गयी है.
बार अध्यक्ष व महासचिव ने कहा
बार अध्यक्ष कंसारी मंडल व महासचिव देवीशरण सिन्हा ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि धनबाद बार में कोष में कोई भी वित्तीय अनियमितता नहीं हुई है. कुछ प्रत्याशी, जो बार के 2014-16 के चुनाव में पराजित हुए हैं, वे लोग एक साजिश रच कर बार को बदनाम करना चाहते हैं. बार के अधिकारीद्वय की छवि धूमिल करना चाहते हैं. हमलोगों को अदालत पर पूरा भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा.