बरसा बदरा, मिली राहत

धनबाद : कई दिनों बाद शनिवार को कोयलांचल में ढंग की बारिश हुई. पूरे दिन रुक– रुक कर हुई बारिश से उमस भरी गरमी से लोगों को थोड़ी राहत मिली. अहले सुबह शुरू हुई बारिश में कभी तेजी नहीं दिखी. रुक–रुक कर बारिश होती रही. शाम तक मौसम विभाग ने यहां 24 एमएम बारिश रिकॉर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2013 3:41 AM

धनबाद : कई दिनों बाद शनिवार को कोयलांचल में ढंग की बारिश हुई. पूरे दिन रुकरुक कर हुई बारिश से उमस भरी गरमी से लोगों को थोड़ी राहत मिली. अहले सुबह शुरू हुई बारिश में कभी तेजी नहीं दिखी. रुकरुक कर बारिश होती रही. शाम तक मौसम विभाग ने यहां 24 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया.

विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण यह साइक्लोनिक बारिश है. यह एकदो दिनों तक जारी रह सकती है. अगर साइक्लोन का दबाव बढ़ता है तो यहां तेज बारिश हो सकती है. मॉनसून में बारिश नहीं होने से कृषक भी चिंतित हो गये थे. लेकिन इस बारिश से उनकी उम्मीदें बढ़ी हैं. यहां धान की फसल बारिश पर ही निर्भर है. अगर अब भी नियमित बारिश हो तो फसल हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version