डायलिसिस के लिए रेलवे का नर्सिग होम के साथ एमओयू

धनबाद : बीमार रेलकर्मी या उनके परिजन अब पाटलिपुत्र नर्सिग होम (जोड़ाफाटक रोड) में डायलिसिस करा सकेंगे. रेलवे व नर्सिग होम संचालक के बीच एमओयू हो गया है. रेलवे अस्पताल में यह सुविधा नहीं होने से परेशानी होती थी. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ पीएस नगन्याल ने मंडल रेल अस्पताल में शनिवार को कंटीन्यूअस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2013 3:42 AM

धनबाद : बीमार रेलकर्मी या उनके परिजन अब पाटलिपुत्र नर्सिग होम (जोड़ाफाटक रोड) में डायलिसिस करा सकेंगे. रेलवे नर्सिग होम संचालक के बीच एमओयू हो गया है. रेलवे अस्पताल में यह सुविधा नहीं होने से परेशानी होती थी.

यह जानकारी मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ पीएस नगन्याल ने मंडल रेल अस्पताल में शनिवार को कंटीन्यूअस मेडिकल एजुकेशन (सीएमइ) कार्यक्रम के दौरान दी. सीएमइ प्रोग्राम के दौरान मेडिकल क्षेत्र पर किये गये शोध पर चिकित्सकों को अप डेट किया गया. डायबिटीज, हाइपर टेंशन, हृदय, किडनी समेत अन्य रोगों के बारे में चिकित्सकों ने एकदूसरे को जानकारी दी.

डॉ नगन्याल ने कहा कि मंडल अस्पताल में पांच चिकित्सकों की बहाली होगी. पद रिक्त हैं. इसके अलावा पारा मेडिकल स्टाफ की भी बहाली होगी. मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर से एमओयू के लिए बोर्ड को लिखा गया है. मंजूरी मिल चुकी है. ऑर्डर आना बाकी है. उसके बाद रेलकर्मी उनके परिवार के सदस्यों को बेहतर सुविधा मिलेगी.

मौके पर निवर्तमान एडीआरएम राजेश मोहन, नये एडीआरएम हीरेंद्र कुमार रघु, सीएमएस डॉ बीके सिंह समेत आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह, डॉ डीपी भूषण, डॉ अजय पटवारी, डॉ एसके पाठक, डॉ एस बनर्जी, डॉ एसके वर्णवाल, डॉ संजय कुमार डॉ जी चटर्जी आदि थे. पूर्व मध्य रेलवे जोन के साथसाथ दूसरे जोन के भी चिकित्सक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version