बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

बाघमारा. प्रखंड सभागार मंे मंगलवार को विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक बीडीओ नंद किस्कू की अध्यक्षता में हुई़ बताया कि प्रखंड को वर्ष 2014-15 के लिए 293 इंदिरा आवास का लक्ष्य जिला से दिया गया है, जिसमंे से 129 लाभुकों को इंदिरा आवास स्वीकृत कर लिया गया है. साथ ही वर्ष 2012-13 के लंबित 118 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:03 PM

बाघमारा. प्रखंड सभागार मंे मंगलवार को विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक बीडीओ नंद किस्कू की अध्यक्षता में हुई़ बताया कि प्रखंड को वर्ष 2014-15 के लिए 293 इंदिरा आवास का लक्ष्य जिला से दिया गया है, जिसमंे से 129 लाभुकों को इंदिरा आवास स्वीकृत कर लिया गया है. साथ ही वर्ष 2012-13 के लंबित 118 इंदिरा आवास के लाभुकों का इंदिरा आवास 31 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है़ बैठक मंे मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना की 199 कार्यों की प्रगति पर पंचायतवार समीक्षा की गयी और उसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया़ बैठक में बीपीओ निशित कुमार, जेएसएस परशुराम सिंह, मुखिया धनेश्वर महतो, पिंकी कुमारी, होलिका कुमारी के अलावे सभी रोजगार सेवक तथा पंचायत सेवक उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version