नेशनल आर्ट्स प्रतियोगिता में डीएवी मुनीडीह का उम्दा प्रदर्शन

फोटोपुटकी. बंगलुरु में आयोजित नौवां नेशनल लेवल स्टूडेंट्स आर्ट्स प्रतियोगिता 2014 में डीएवी मुनीडीह के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. मंगलवार को कमेटी की ओर से छात्रों के बीच प्रशस्ति पत्र एवं मेडल का वितरण किया गया. प्रतिभागी छात्रों में निखिल कुमार महतो (6-बी), विवेक कुमार महतो (5-डी), सायिका नियाज (7-डी), पूजा कुमारी (8-बी), […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 12:03 AM

फोटोपुटकी. बंगलुरु में आयोजित नौवां नेशनल लेवल स्टूडेंट्स आर्ट्स प्रतियोगिता 2014 में डीएवी मुनीडीह के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. मंगलवार को कमेटी की ओर से छात्रों के बीच प्रशस्ति पत्र एवं मेडल का वितरण किया गया. प्रतिभागी छात्रों में निखिल कुमार महतो (6-बी), विवेक कुमार महतो (5-डी), सायिका नियाज (7-डी), पूजा कुमारी (8-बी), प्रिंस कुमार (6बी), निशा कुमारी (7-सी), अभिषेक (5-सी), दीपशिखा (6-सी) शुभम (8-सी) शामिल हैं. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एमपी सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर सिर्फ डीएवी मुनीडीह के छात्र-छात्रा ही पुरस्कार के लिए चयनित हुए हंै. मौके पर कला शिक्षक कृष्णा प्रसाद के अलावा अभिभावकों में जोगेंद्र महतो, रीता देवी आदि मौजूद थे.