9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.5 लाख टन की जगह मात्र 7001 टन कोयला उत्पादन

प्राय: सभी एरिया में उपस्थिति बहुत कमसंवाददाता, धनबादबीसीसीएल सूत्रों के अनुसार हड़ताल को लेकर कर्मचारियों की उपस्थिति लगभग 30 से 35 प्रतिशत रही. जबकि बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में कर्मचारियों व अधिकारियों की उपस्थिति लगभग 95 प्रतिशत रही. हड़ताल के कारण कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. बीसीसीएल के एरिया व कोलियरी क्षेत्रों में […]

प्राय: सभी एरिया में उपस्थिति बहुत कमसंवाददाता, धनबादबीसीसीएल सूत्रों के अनुसार हड़ताल को लेकर कर्मचारियों की उपस्थिति लगभग 30 से 35 प्रतिशत रही. जबकि बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में कर्मचारियों व अधिकारियों की उपस्थिति लगभग 95 प्रतिशत रही. हड़ताल के कारण कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. बीसीसीएल के एरिया व कोलियरी क्षेत्रों में हड़ताल का व्यापक असर रहा, जबकि बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में नहीं के बराबर असर रहा. मात्र 7001 टन कोयला उत्पादन बीसीसीएल में हड़ताल के पहले दिन मात्र 7001 टन ही कोयले का उत्पादन हो सका. जबकि 7132 ओबी निकाला जा सका. आम तौर पर प्रतिदिन लगभग 1.5 लाख टन कोयले का उत्पादन व 1. 75 लाख ओबी की निकासी की जाती है. कर्मचारियों की उपस्थिति एरिया ऑन रोल अनुपस्थित हेड क्वार्टर 200 10 बरोरा 622 577ब्लॉक टू 289 231 गोविंदपुर 1143 1064कतरास 1105 996सिजुआ 861 761 कुसुंडा 1529 1391 पीवी एरिया 1801 1623बस्ताकोला 1007 914लोदना 961 305इजे एरिया 718 580डब्ल्यूजे एरिया 527 266 सीवी एरिया 713 618 वाशरी डिवीजन 552 156 कोट – बीसीसीएल में भी हड़ताल का असर रहा. प्रोडक्शन जो होना चाहिए, वो नहीं हो सका. सभी कोलियरी से लगभग सात हजार टन ही कोयले का उत्पादन हो सका. यूनियन हड़ताल वापस ले यही अपील करते हैं. देश को कोयले की जरूरत है. टीके लाहिड़ी, सीएमडी, बीसीसीएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें