चावल दिवस 13 एवं 23 को
धनबाद. जनवरी माह में चावल दिवस 13 एवं 23 जनवरी को मनाया जायेगा. हर माह चावल दिवस 15 एवं 25 तारीख को मनाया जाता है. इस बार 14 जनवरी को मकर संक्रांति तथा 25 जनवरी को रविवार होने के कारण पहले ही चावल एवं केरोसिन का वितरण किया जायेगा. बीपीएल खाताधारियों को ही इसका लाभ […]
धनबाद. जनवरी माह में चावल दिवस 13 एवं 23 जनवरी को मनाया जायेगा. हर माह चावल दिवस 15 एवं 25 तारीख को मनाया जाता है. इस बार 14 जनवरी को मकर संक्रांति तथा 25 जनवरी को रविवार होने के कारण पहले ही चावल एवं केरोसिन का वितरण किया जायेगा. बीपीएल खाताधारियों को ही इसका लाभ मिलेगा. जिला प्रशासन की ओर से सभी पीडीएस दुकानों में पर्यवेक्षक की तैनाती की गयी है.