हत्या-डकैती समेत दर्जन भर मामले में आरोपित है सद्दाम

धनबाद: बैंककर्मी से लूट के बाद सरायढेला पुलिस के हाथों गिरफ्तार आजाद नगर निवासी युनूस अंसारी का पुत्र मो. सद्दाम अंसारी (19) पहले से 11 आपराधिक मामलों में आरोपित है. पहली बार वह 11 साल की उम्र में रिमांड होम गया था. लूट में उसके दो साथी करीमगंज वासेपुर निवासी छोटू अंसारी व गोलू खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:16 AM
धनबाद: बैंककर्मी से लूट के बाद सरायढेला पुलिस के हाथों गिरफ्तार आजाद नगर निवासी युनूस अंसारी का पुत्र मो. सद्दाम अंसारी (19) पहले से 11 आपराधिक मामलों में आरोपित है. पहली बार वह 11 साल की उम्र में रिमांड होम गया था. लूट में उसके दो साथी करीमगंज वासेपुर निवासी छोटू अंसारी व गोलू खान भी शरीक थे.
ऐसे पकड़ा गया था सद्दाम : धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार को तड़के तीन बजे आइएसएम के समीप बांकुड़ा पीएनबी कर्मी बबलू कुमार दत्ता के साथ मारपीट कर तीन अपराधियों ने मोबाइल व पर्स लूट लिये थे.

बबलू का आवास न्यू कॉलोनी सरायढेला में है. पीड़ित ने तत्काल टाइगर जवानों की सूचना दी. सरायढेला पुलिस रेस हुई और घेराबंदी कर जगजीवन नगर जिला स्कूल के समीप से आफताब उर्फ सद्दाम (आजाद नगर) को पकड़ लिया. पुलिस ने आजाद की निशानदेही पर बैंक कर्मी से लूटे गये मोबाइल, रकम व पर्स बरामद कर लिये.

Next Article

Exit mobile version