निगम की बदहाली पर आरोप-प्रत्यारोप तेज

धनबाद: धनबाद नगर निगम के खिलाफ सांसद पशुपति नाथ सिंह द्वारा मोरचा खोलने से आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. इस मुद्दे पर सोशल साइट पर बहस छिड़ी हुई है. सांसद समर्थक मुखर हैं, जबकि कांग्रेसी उनकी हवा निकालने में लगे हुए हैं. सांसद द्वारा लगातार दो दिनों तक नगर निगम के खिलाफ बयानबाजी से भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:19 AM
धनबाद: धनबाद नगर निगम के खिलाफ सांसद पशुपति नाथ सिंह द्वारा मोरचा खोलने से आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. इस मुद्दे पर सोशल साइट पर बहस छिड़ी हुई है.

सांसद समर्थक मुखर हैं, जबकि कांग्रेसी उनकी हवा निकालने में लगे हुए हैं.

सांसद द्वारा लगातार दो दिनों तक नगर निगम के खिलाफ बयानबाजी से भाजपा के अंदर एवं बाहर बेचैनी बढ़ गयी है. मंगलवार को सोशल साइट खासकर फेसबुक पर यह मुद्दा चर्चा का विषय बना रहा. सांसद के पक्ष एवं विपक्ष में खूब बयानबाजी हुई.
कैसी-कैसी टिप्पणियां : बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रभात सुरोलिया ने लिखा है कि नगर निगम शुरू से ही पंगु है. सड़कों पर गंदगी का अंबार है, नालियां बजबजा रही हैं. टैक्स हो गया है मेट्रो की तर्ज पर, सुविधा गांव जैसी भी नहीं.
भाजपाइयों ने संभाला मोरचा : भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय ने सांसद के बयान का समर्थन करते हुए लिखा है कि सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं की बात सौ फीसदी सही है. धनबाद की हालत नारकीय बनी हुई है. नगर निगम अपने दायित्वों के निर्वहन में पूरी तरह विफल है. भाजपा के धनबाद नगर महामंत्री चुना सिंह ने लिखा है कि सांसद का आरोप सौ फीसदी सच है. नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. काम करने तथा जनता को पानी देने की बजाय मेयर एवं पार्षद बयानबाजी करने में व्यस्त हैं. जो पार्षद बिना घूस के कोई काम नहीं करते, वो सांसद से काम का हिसाब मांग रहे हैं. अनुपम शरण ने सांसद विरोधियों पर चुटकी लेते हुए लिखा है कि बिना काम के कैसे धनबाद की जनता बार-बार भाजपा को समर्थन दे रही है.
पार्षद के बयान की निंदा : भाजपा के जिला महामंत्री चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष नितिन भट्ट, सुशील कुमार सिंह, चुना सिंह, रींकू सिंह, मौसम सिंह ने आज यहां संयुक्त बयान जारी कर वार्ड पार्षद निर्मल मुखर्जी के बयान की कड़ी निंदा की है. कहा कि नगर निगम बोर्ड की बैठक जब-जब हुई, उस वक्त संसद का सत्र चल रहा था. सांसद से कभी विचार-विमर्श नहीं किया गया. सांसद पर विकास कार्य नहीं करने का आरोप हास्यास्पद है. सांसद के पक्ष में लगातार बढ़ता जनादेश यह बताता है कि उन्होंने धनबाद के विकास के लिए क्या किया.
विरोधियों ने ली चुटकी
कांग्रेस नेता हुबान मल्लिक ने लिखा है कि यह वक्त व समय की बात है. कुछ माह पहले लोकसभा चुनाव में सांसद को मेयर पति को मनाने उनके घर जाना पड़ा था. अब लगता है बारी मेयर पति की है. जनहित की आड़ में राजनीतिक रोटी सेंकी जा रही है. जिन लोगों ने कभी जनता का काम नहीं किया, उनसे उम्मीद ही बेकार है. एनसीपी के कुमार ज्ञानेंद्र ने लिखा कि सांसद को दिल पर हाथ रख कर बयान देना चाहिए. वर्तमान मेयर के पक्ष में भाजपा कार्यालय में किसके इशारे पर वर्तमान पार्टी पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस किया था.

Next Article

Exit mobile version