13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोरलेन के लिए हुई जनसुनवाई

धनबाद: फारेलेन सड़क के लिए बुधवार को हुई जन सुनवाई में लोगों ने अधिग्रहीत की जाने वाली जमीन की कीमत बाजार दर पर भुगतान करने की मांग की. सुनवाई न्यू टाउन हॉल में हुई. धनबाद -करकेंद रोड के नीचे आग होने की वजह से वहां रोड बनाना मुश्किल है. इसीलिए सड़क को डयवर्ट करना जरूरी […]

धनबाद: फारेलेन सड़क के लिए बुधवार को हुई जन सुनवाई में लोगों ने अधिग्रहीत की जाने वाली जमीन की कीमत बाजार दर पर भुगतान करने की मांग की. सुनवाई न्यू टाउन हॉल में हुई.

धनबाद -करकेंद रोड के नीचे आग होने की वजह से वहां रोड बनाना मुश्किल है. इसीलिए सड़क को डयवर्ट करना जरूरी है. नयी सड़क राजगंज,महुदा मोड़ होते हुए बनानी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां से सड़क बननी है, उसमें कई लोगों का घर भी आ रहा है.

ऐसे में घर के बगल में वे लोग जमीन मुहैया कर दें. उनलोगों को राहत मिल सकती है. जनसुनवाई कर रहे अपर समाहर्ता विनय कुमार राय ने कहा कि वे सारी बातों को कल डीसी के समक्ष रखेंगे. जन सुनवाई में प्रदूषण बोर्ड के दिनेश प्रसाद सिंह, रांची से आये मनोज कुमार पांडेय और बीके गुप्ता भी मौजूद थे. तेलमच्चो, चिपरा टांड़सहित अन्य जगहों के ग्रामीणों ने अपनी बातें रखीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें