योजना चयन के लिए कार्यशाला

फोटोटुंडी. टुंडी प्रखंड सभागार में सघन सहभागिता नियोजन एवं मनरेगा के पंचवर्षीय योजना चयन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसमें मुख्य अतिथि डीडीसी सीके मंडल ने उपस्थित रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवकों को नौ से 15 जनवरी तक होने वाली योजना चयन संबंधी बैठक में पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया तथा कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:04 PM

फोटोटुंडी. टुंडी प्रखंड सभागार में सघन सहभागिता नियोजन एवं मनरेगा के पंचवर्षीय योजना चयन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसमें मुख्य अतिथि डीडीसी सीके मंडल ने उपस्थित रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवकों को नौ से 15 जनवरी तक होने वाली योजना चयन संबंधी बैठक में पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया तथा कहा कि नये तालाब, नया कूप, सार्वजनिक खेल मैदान, व्यक्तिगत शौचालय को प्राथमिकता दंे. बैठक में बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव, सीओ गुलजार अंजुम, बीपीआरओ रवि शंकर, बीपीओ विशाल कुमार तथा परियोजना पदाधिकारी प्रभात रंजन समेत सभी पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक थे.

Next Article

Exit mobile version