टुंडी : कांग्रेस की समीक्षा बैठक सह वनभोज
टुंडी. पूर्वी टुंडी की मोहलीडीह जोरिया के पास कांग्रेस चुनाव समिति की चुनावी समीक्षा बैठक सह वनभोज का आयोजन किया गया. उसमें टुंडी प्रत्याशी भास्कर ओझा मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव में हुई पराजय के कारणों की बूथ वार चर्चा की तथा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि अब आगे और […]
टुंडी. पूर्वी टुंडी की मोहलीडीह जोरिया के पास कांग्रेस चुनाव समिति की चुनावी समीक्षा बैठक सह वनभोज का आयोजन किया गया. उसमें टुंडी प्रत्याशी भास्कर ओझा मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव में हुई पराजय के कारणों की बूथ वार चर्चा की तथा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि अब आगे और भी मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जायेगा. मौके पर दिलीप मंडल, निरंजन दास, गणेश मोदक, मंटू मंडल, राजू दां, नरेश मरांडी आदि थे.