रोज उत्पात मचा रहा है झुंड से बिछड़ा हाथी
टुंडी. हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथी पहाड़ की तराई में बसे गावों में जम कर उत्पात मचा रहा है. देर रात में वह पहाड़ से उतरता है और रात भर फसल तथा घर को निशाना बना रहा है, फिर दिन को पहाड़ चढ़ जा रहा है. मंगलवार की रात नोहाट के भरत ठाकुर, […]
टुंडी. हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथी पहाड़ की तराई में बसे गावों में जम कर उत्पात मचा रहा है. देर रात में वह पहाड़ से उतरता है और रात भर फसल तथा घर को निशाना बना रहा है, फिर दिन को पहाड़ चढ़ जा रहा है. मंगलवार की रात नोहाट के भरत ठाकुर, पुरुषोत्तम साव एवं शंकर महतो की चहारदीवारी को तोड़ दिया जबकि श्यामलाल तुरी का मकान को तोड़ दिया. इस दौरान धान एवं आलू आदि की फसल को भी नुकसान पहुंचाया. आसपास के ग्रामीण रतजग्गा कर रहे हैं, लेकिन हाथी कभी इस पार तो कभी उस पार जाकर उत्पात मचा रहा है.