सेवानिवृत्त रेलकर्मी के आवास में चोरी

गोमो. हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में सेवानिवृत्त रेलकर्मी के आवास से हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी हो गयी़ पीडि़त एमएस दत्ता ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से बीमार हैं, जिसके कारण अपने पुत्र तुषार दत्ता के पास धनबाद में रह रहे थे़ घर में बारह दिनों से ताला बंद था़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:04 PM

गोमो. हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में सेवानिवृत्त रेलकर्मी के आवास से हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी हो गयी़ पीडि़त एमएस दत्ता ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से बीमार हैं, जिसके कारण अपने पुत्र तुषार दत्ता के पास धनबाद में रह रहे थे़ घर में बारह दिनों से ताला बंद था़ तुषार पांच दिन पहले गोमो एक दिन के लिए आया था़ श्री दत्ता ने बताया कि वह बुधवार की दोपहर अपने गोमो स्थित आवास पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा देख दंग रह गये़ जानकारी अपने पुत्र तुषार को दी. घर के सभी सामान बिखरे पड़े थे. गोदरेज, बक्सा तथा लकड़ी की एक आलमीरा का ताला टूटा था़ घर के पिछले दरवाजा का भी ताला टूटा था़ श्री दत्ता ने बताया कि वह स्थानीय थाना में गुरुवार को लिखित शिकायत करेंगे़

Next Article

Exit mobile version