टुंडी में फिर पसारा मलेरिया ने पांव, एक की मौत

कई आक्रांत, लिये गये खून के सैंपलदक्षिणी टुंडी/टुंडी . टुंडी प्रखंड की विभिन्न पचायतों मे मलेरिया व ठंड से लोगों के पीडि़त होने की घटना में कमी एक माह के लिए आयी थी. लेकिन बुधवार को फिर मलेरिया ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी. नौहाट में विदेशी साव की पत्नी बसंती देवी (उम्र तीस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:04 PM

कई आक्रांत, लिये गये खून के सैंपलदक्षिणी टुंडी/टुंडी . टुंडी प्रखंड की विभिन्न पचायतों मे मलेरिया व ठंड से लोगों के पीडि़त होने की घटना में कमी एक माह के लिए आयी थी. लेकिन बुधवार को फिर मलेरिया ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी. नौहाट में विदेशी साव की पत्नी बसंती देवी (उम्र तीस वर्ष) की मौत मलेरिया से हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी दोनों ही पीडि़त थे. उन्हें इलाज के लिए कतरास के एक नर्सिंग होम मे भरती कराया गया था, लेकिन महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी.इधर, स्वास्थ्य केन्द्र ओझाडीह (खरमो) में तिलैयबेड़ा की बासंती कुमारी, बाबूचंद टुडू, पूनम कुमारी, सालपहाड़ की मनसा कुमारी, रासमुनी देवी, शांति देवी, खरमो में सरिया कुमारी, मंजू देवी, कमली देवी मलेरिया का इलाज चल रहा है. सभी का खून जांच के लिए लिया गया, जिसमें पाया गया कि उक्त मरीजों के अलावा एक अन्य का मलेरिया पॉजिटिव पाया गया. सरैया कुमारी को एएनएम कंचन कुमारी व चिकित्सक ने धनबाद पीएमसीएच भेजा है. टुंडी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आइडी सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र को आवश्यक दवा भेजी है.

Next Article

Exit mobile version