अज्ञात हाइवा चालक पर मामला दर्ज
बोकारो. चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम अलकुशा निवासी निताई महतो को अज्ञात हाइवा चालक ने धक्का मार कर जख्मी कर दिया. घायल अवस्था में श्री महतो व उनके मित्र काशीनाथ महतो का इलाज चास केएम मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है. घटना चार जनवरी की है. श्री महतो बाइक पर सवार होकर अपने मित्र […]
बोकारो. चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम अलकुशा निवासी निताई महतो को अज्ञात हाइवा चालक ने धक्का मार कर जख्मी कर दिया. घायल अवस्था में श्री महतो व उनके मित्र काशीनाथ महतो का इलाज चास केएम मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है. घटना चार जनवरी की है. श्री महतो बाइक पर सवार होकर अपने मित्र के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात हाइवा के चालक ने धक्का मार जख्मी कर दिया. मारपीट कर जख्मी कियाबोकारो. नगर के सेक्टर आठ डी, स्ट्रीट संख्या 46, आवास संख्या 1382 निवासी संजीव कुमार ने अपने पड़ोसी एसके सिन्हा व उनकी पत्नी को अभियुक्त बनाते हुए हरला थाना में मामला दर्ज कराया है. अभियुक्तों पर लाठी से मारपीट कर छत से नीचे ढकेल देने का आरोप लगाया है. इस घटना में संजीव का पैर टूट गया था. रिम्स में इलाज कराने के बाद घटना की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी.