परिसीमन में चास प्रखंड में बढ़े 109 पंचायत वार्ड

चास. पंचायती राज संस्थाओं के नयी परिसीमन में चास प्रखंड क्षेत्र में पंचायत वार्डों की संख्या में 109 बढ़ गयी है. वर्ष 2001 की जनसंख्या के आधार पर पंचायत वार्डों की संख्या 553 थी, जो वर्ष 2011 की जनसंख्या में बढ़ कर 662 हो गयी. इसी प्रकार 2001 की जनसंख्या के आधार पर चास प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:04 PM

चास. पंचायती राज संस्थाओं के नयी परिसीमन में चास प्रखंड क्षेत्र में पंचायत वार्डों की संख्या में 109 बढ़ गयी है. वर्ष 2001 की जनसंख्या के आधार पर पंचायत वार्डों की संख्या 553 थी, जो वर्ष 2011 की जनसंख्या में बढ़ कर 662 हो गयी. इसी प्रकार 2001 की जनसंख्या के आधार पर चास प्रखंड क्षेत्र में जिला परिषद की संख्या पांच थी, जो वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर एक सीट बढ़ी है.2011 की जनसंख्या के आधार पर किया जा रहा है पुनर्गठन : चास प्रखंड क्षेत्र में 2011 की जनसंख्या के आधार पर पंचायती राज संस्थाओं का पुनर्गठन किया जा रहा है. पांच सौ की आबादी पर एक पंचायत वार्ड का गठन किया गया है. जबकि इसके पूर्व तीन सौ जनसंख्या के आधार बना कर पंचायत वार्ड का गठन किया गया था. पांच हजार की आबादी पर पंचायत समिति के सदस्य का निर्वाचित किया जायेगा. जिला परिषद का निर्वाचन 50 हजार की आबादी जिला परिषद सदस्य का निर्वाचित होना है. ऐसे भी इस बार पंचायत की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. 12 जनवरी तक कर सकते हैं आपत्ति : चास प्रखंड विकास पदाधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया : इस बार परिसीमन में पंचायत वार्डों की संख्या 662 हो गयी है. वार्ड गठन में अगर कोई आपत्ति हो तो 12 जनवरी तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. प्राप्त शिकायतों की जांच कर हल करने का प्रयास किया जायेगा.