अध्यादेश पर विचार को कमेटी, कोयला हड़ताल टूटी
सीटू ने नहीं किया हस्ताक्षर, आज करेगी विरोध प्रदर्शनधनबाद. नयी दिल्ली में कोयला मंत्री पीयूष गोयल के साथ वार्ता के बाद कोयला उद्योग में मंगलवार से शुरू पांच दिवसीय हड़ताल दूसरे दिन बुधवार की रात वापस ले ली गयी. जानकारी के अनुसार कोयला मंत्री ने अध्यादेश के मसौदे पर विचार के लिए एक कमेटी का […]
सीटू ने नहीं किया हस्ताक्षर, आज करेगी विरोध प्रदर्शनधनबाद. नयी दिल्ली में कोयला मंत्री पीयूष गोयल के साथ वार्ता के बाद कोयला उद्योग में मंगलवार से शुरू पांच दिवसीय हड़ताल दूसरे दिन बुधवार की रात वापस ले ली गयी. जानकारी के अनुसार कोयला मंत्री ने अध्यादेश के मसौदे पर विचार के लिए एक कमेटी का गठन किया है. इसमें ज्वाइंट सेक्रेटरी और चार यूनियनों के प्रतिनिधि होंगे. कमेटी के निष्कर्षों के आधार पर आगे कोई फैसला लिया जायेगा. सीटू इससे सहमत नहीं थी. वह अध्यादेश से वाणिज्यिक प्रस्ताव हटाने की मांग कर रही थी. उसने समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया. वार्ता में शामिल ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव और पूर्व सांसद जीवन राय ने दूरभाष पर कहा कि सरकार के रवैये के खिलाफ गुरुवार को कोलियरियों में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में झारखंड से एटक के रमेंद्र कुमार, लखन लाल महतो, बीएमएस से प्रदीप दत्ता और सीटू डीडी रामानंदन भी शामिल थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










