प्रधान लिपिक पर रिश्वत मांगने का आरोप

आरडीडीइ, हजारीबाग ने मांगा स्पष्टीकरणसंवाददाता. धनबादमहेंद्र उच्च विद्यालय बरवापूर्व के सेवानिवृत्त लिपिक से सेवानिवृत्ति लाभ एवं पेंशन कागजात भेजने के लिए डीइओ ऑफिस, धनबाद के प्रधान लिपिक गोपाल शर्मा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. इसको लेकर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, हजारीबाग ने स्पष्टीकरण मांगा है. इसका जवाब एक पक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:04 PM

आरडीडीइ, हजारीबाग ने मांगा स्पष्टीकरणसंवाददाता. धनबादमहेंद्र उच्च विद्यालय बरवापूर्व के सेवानिवृत्त लिपिक से सेवानिवृत्ति लाभ एवं पेंशन कागजात भेजने के लिए डीइओ ऑफिस, धनबाद के प्रधान लिपिक गोपाल शर्मा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. इसको लेकर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, हजारीबाग ने स्पष्टीकरण मांगा है. इसका जवाब एक पक्ष के अंदर देने को कहा गया है. आरडीडीइ ने कहा है कि सेवानिवृत्त लिपिक नईमुद्दीन अंसारी ने उपायुक्त धनबाद से मामले की शिकायत की थी. इसमें सेवानिवृत्त लिपिक ने सेवानिवृत्ति लाभ एवं पेंशन कागजात भेजने में काफी परेशान करने एवं मजबूरन बड़ी राशि श्री शर्मा को देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने श्री शर्मा पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. आरडीडीइ ने डीइओ श्री राय को प्रतिलिपि भेजते हुए स्पष्टीकरण का जवाब लेते हुए जांच कर एक रिपोर्ट एक पक्ष के अंदर देने का निर्देश दिया है.”यह आरोप बिल्कुल मनगढंत एवं बेबुनियाद है. मुझे इस मामले की जानकारी तक नहीं है. वैसे स्पष्टीकरण का जवाब मैं भेज दूंगा. गोपाल शर्मा, प्रधान लिपिक, डीइओ ऑफिस, धनबाद

Next Article

Exit mobile version