डीवीसी की शेडिंग आज भी
धनबाद. डीवीसी की ओर से छह घंटे की शेडिंग बरकरार है. डीवीसी मैथन के मुख्य अभियंता (सीएलडी) बीएन पान ने बताया कि रांची में आज उच्चस्तरीय बैठक हुई है लेकिन अभी तक उनलोगों को कटौती खत्म करने का कोई निर्देश नहीं मिला है. इसलिए आठ फरवरी को भी पहले की तरह छह घंटे की शेडिंग […]
धनबाद. डीवीसी की ओर से छह घंटे की शेडिंग बरकरार है. डीवीसी मैथन के मुख्य अभियंता (सीएलडी) बीएन पान ने बताया कि रांची में आज उच्चस्तरीय बैठक हुई है लेकिन अभी तक उनलोगों को कटौती खत्म करने का कोई निर्देश नहीं मिला है. इसलिए आठ फरवरी को भी पहले की तरह छह घंटे की शेडिंग जारी रहेगी. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि चंद्रपुरा की छह यूनिट में से एक यूनिट, बोकारो की तीनों यूनिट एवं मेजिया की एक यूनिट में उत्पादन शून्य है. इधर हीरापुर, धैया, सरायढेला क्षेत्र में छह घंटे के अलावा भी बिजली कटी रही. सुबह सात बजे से 10 बजे के बाद भी बीच – बीच में बिजली की आवाजाही होती रही. तकरीबन सात घंटे तक बिजली कटी रही. वनभोज का मजा : ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने टुंडी के शंकरडीह के निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन में आज भोज – भात का आयोजन किया. इससे पहले भी मैथन में पिकनिक का आयोजन किया गया था.