पुटकी-मुनीडीह में व्यापक असर
पुटकी. कोल इंडिया में हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को भी पुटकी बलिहारी क्षेत्र के सभी कोलियरी इकाईर् तथा मुनीडीह प्रोजेक्ट मुनीडीह कोल वाशरी में व्यापक असर रहा. पुटकी कोलियरी के कर्मियों ने संयुक्त मोरचा के बैनर तले प्रधानमंत्री एवं कोयल मंत्री पीयूष गोयल का पुतला फूंका. मौके पर बबलू पालित, संजीव श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव, […]
पुटकी. कोल इंडिया में हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को भी पुटकी बलिहारी क्षेत्र के सभी कोलियरी इकाईर् तथा मुनीडीह प्रोजेक्ट मुनीडीह कोल वाशरी में व्यापक असर रहा. पुटकी कोलियरी के कर्मियों ने संयुक्त मोरचा के बैनर तले प्रधानमंत्री एवं कोयल मंत्री पीयूष गोयल का पुतला फूंका. मौके पर बबलू पालित, संजीव श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव, ताराचंद यादव, बरसाती पाल, श्रवण पासवान, मकसूद आलम, नखरु गुप्ता आदि मौजूद थे. वहीं साउथ बलिहारी में पुतला दहन में देवानंद पासवान, बुद्धेश्वर टुडू, एससी दास, वीरेंद्र यादव, दिलीप सिन्हा, बीएम पांडेय, आरएन दास, पार्षद देवाशीष पासवान, बीडी चौबे, देवीलाल महतो, अमरजीत रविदास, शंकर यादव आदि मौजूद थे. इधर मुनीडीह में वाइपी सिंह, रमेश सिंह, आरपी सिंह, सुचिन सिंह, रामरोहित गोराईं, मुसलिम अंसारी, प्रीतम रवानी, छोटू सिंह आदि सक्रिय थे.