धनबाद सर्किल को 23.3 करोड़ का लक्ष्य

धनबाद. ऊर्जा विभाग की धनबाद सर्किल के अधिकारियों की बैठक बुधवार को हुई. जनवरी माह में 23.3 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया. अधीक्षण अभियंता राम उद्गार महतो ने बैठक बुलायी थी. बाद में महाप्रबंधक धनेश झा भी पहुंचे. श्री महतो ने बताया कि धनबाद डिवीजन को 7.95 करोड़, गोविंदपुर को 3.21, निरसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 1:03 AM

धनबाद. ऊर्जा विभाग की धनबाद सर्किल के अधिकारियों की बैठक बुधवार को हुई. जनवरी माह में 23.3 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया. अधीक्षण अभियंता राम उद्गार महतो ने बैठक बुलायी थी. बाद में महाप्रबंधक धनेश झा भी पहुंचे. श्री महतो ने बताया कि धनबाद डिवीजन को 7.95 करोड़, गोविंदपुर को 3.21, निरसा को 7.32, और झरिया को 4.55 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया. जीएम ने कहा कि जिले में जितने भी खराब मीटर हैं, उसे जल्द से जल्द बदल दें. सर्टिफिकेट केस जितने भी लंबित है, उसका निबटारा कर दें. 10 जनवरी को द्वितीय चरण की राष्ट्रीय लोक अदालत लगने वाली है, उसमें भी सारे मामले का निबटारा कर लें. बैठक में कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी, कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, इसके अलावा निरसा, झरिया, गोविंदपुर के इइ, सभी सहायक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. धनबाद के एसइ को बेस्ट इंजीनियर का अवार्ड ऊर्जा विकास निगम के एक साल पूरा होने पर विभाग की ओर से छह जनवरी को रांची में आयोजित समारोह में धनबाद के ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता राम उद्गार महतो को बेस्ट इंजीनियर का अवार्ड दिया गया. बैठक में आये सभी पदाधिकारियों ने श्री महतो को इस पुरस्कार से नवाजे जाने पर बधाई दी. उनलोगों ने कहा कि श्री महतो ने धनबाद का नाम रोशन किया है. चार जलमीनार से शाम को जलापूर्ति नहीं : शहर के गोल्फ ग्राउंड, पुराना बाजार, गांधी नगर एवं धनसार में शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर से बताया गया कि बाकी जगहों पर सुबह और शाम दोनों टाइम जलापूर्ति हुई. बिजली नियमित हो जायेगी तो दोनों टाइम जलापूर्ति होगी.

Next Article

Exit mobile version