रोटरी क्लब का उद्देश्य सेवाभाव
धनबाद: रोटरी क्लब ऑफ धनबाद का 67 वां पदस्थापन समारोह रविवार को एक होटल में हुआ. रविप्रीत सिंह सलूजा ने अध्यक्ष व विकास शर्मा ने सचिव की बागडोर संभाली. इलाहाबाद के पूर्व जिलापाल प्रदीप मुखर्जी ने अध्यक्ष व सचिव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. श्री मुखर्जी ने कहा कि रोटरी का मुख्य उद्देश्य […]
धनबाद: रोटरी क्लब ऑफ धनबाद का 67 वां पदस्थापन समारोह रविवार को एक होटल में हुआ. रविप्रीत सिंह सलूजा ने अध्यक्ष व विकास शर्मा ने सचिव की बागडोर संभाली. इलाहाबाद के पूर्व जिलापाल प्रदीप मुखर्जी ने अध्यक्ष व सचिव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. श्री मुखर्जी ने कहा कि रोटरी का मुख्य उद्देश्य सेवाभाव है.
सामाजिक कार्यो में रोटरी क्लब बढ़ चढ़ कर भाग लेता है. उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के कार्यो की सराहना की. क्लब के पूर्व अध्यक्ष कयूर ठक्कर ने अपने कार्यकाल में किये गये कार्यो का उल्लेख किया.
इस मौके पर वरीय उपाध्यक्ष डॉ मंजीत सिंह, इलेक्टेड प्रेसिडेंट राजेश पारकरिया, संयुक्त सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष उल्लास अग्रवाल, निदेशक सोनल संघवी, सुपींदर सिंह, रुपेश बंशल, तजेंदर सिंह, दीपक अग्रवाल सहित काफी संख्या में रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित थे.