माडा मामले में विधायक ने की नगर सचिव से बातचीत

धनबाद. माडा की समस्या को लेकर विधायक राज सिन्हा ने बुधवार को नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह से बात की. उन्होंने जल्द ही धनबाद आकर पूरे महकमे के साथ बैठक कर पूरे मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया. विधायक श्री सिन्हा ने माडा कर्मचारियों के वेतन पर चर्चा की. इसके अलावा गरमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 2:03 AM

धनबाद. माडा की समस्या को लेकर विधायक राज सिन्हा ने बुधवार को नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह से बात की. उन्होंने जल्द ही धनबाद आकर पूरे महकमे के साथ बैठक कर पूरे मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया. विधायक श्री सिन्हा ने माडा कर्मचारियों के वेतन पर चर्चा की. इसके अलावा गरमी के दिनों में यहां पानी की जबरदस्त किल्लत हो जाती है, उसके बारे में भी जानकारी दी. वाटर सिवरेज की भी चर्चा की. श्री सिन्हा ने भूली बस्ती को नगर निगम से हटाने की बात भी कही. शहर में ट्रांसपोर्टेशन के बारे में भी चर्चा की. इस पर श्री सिंह ने कहा कि इसका पूरा खाका तैयार करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी को दिया गया है. उन्होंने कहा कि धनबाद में आकर जल्द ही सारे लोगों के साथ बैठक करेंगे और सारी समस्याओं का शॉर्ट आउट कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version