नये सॉफ्टवेयर से हो रही परेशानी वाणिज्यकर उपायुक्त से मिला चेंबर

धनबाद: जिला चेंबर व बैंकमोड़ चेंबर का प्रतिनिधिमंडल वाणिज्यकर उपायुक्त प्रदीप कुमार से मिला. नये सॉफ्टवेयर लागू करने से व्यवसायियों को हो रही परेशानी से उन्हें अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिला चेंबर महासचिव राजेश गुप्ता व बैंकमोड़ चेंबर सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि सॉफ्टवेयर में कई तरह की परेशानी हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:39 AM

धनबाद: जिला चेंबर व बैंकमोड़ चेंबर का प्रतिनिधिमंडल वाणिज्यकर उपायुक्त प्रदीप कुमार से मिला. नये सॉफ्टवेयर लागू करने से व्यवसायियों को हो रही परेशानी से उन्हें अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिला चेंबर महासचिव राजेश गुप्ता व बैंकमोड़ चेंबर सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि सॉफ्टवेयर में कई तरह की परेशानी हो रही है. इसमें सुधार की आवश्यकता है. रिटर्न में खरीद एवं बिक्री वापसी का स्थान नहीं दिया गया है.

खरीद एवं बिक्री की विवरणी देने का सुगम पी के क्रमांक एवं वस्तु अनिवार्यता को खत्म किया जाये. फॉर्म एफ एवं सी निकालने के बाद मासिक एवं त्रैमासिक विवरणी की रिटर्न रिवाइज करने की सुविधा हो. 504 पिंक परमिट जो राज्य स्तरीय माल परिवहन के लिए है, चेकपोस्ट का कॉलम खत्म किया जाये.

सीएसटी रिटर्न में परचेज में दो प्रतिशत टैक्स ऑटो है, इसे खत्म किया जाये. उपायुक्त श्री कुमार ने उनकी मांगों को मुख्यालय भेजने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में जिला चेंबर के वरीय उपाध्यक्ष चेतन गोयनका, अशोक अग्रवाल, प्रमोद गोयल, विनय मिश्र आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version