प्राचार्य डॉ पीके सेंगर ने बताया कि दोनों कंपनियां के कागजात को देखा गया. दोनों में से कम बीड वाले का चयन किया जायेगा. मौके पर डॉ सुनील कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
Advertisement
पीएमसीएच की सुरक्षा की रेस में दो कंपनी
धनबाद: पीएमसीएच में नये सिरे से सुरक्षा एजेंसी के चयन को लेकर प्राचार्य कक्ष में बैठक हुई. सुरक्षा के लिए छह कंपनियों ने टेंडर डाला था. जिसमें दो कंपनियों का चयन लगभग फाइनल हो गया है. इसमें एवरेस्ट व जी अलर्ट कंपनी है. अब इस दोनों में से एक कंपनी को चुना जायेगा. फिलहाल मेडिकल […]
धनबाद: पीएमसीएच में नये सिरे से सुरक्षा एजेंसी के चयन को लेकर प्राचार्य कक्ष में बैठक हुई. सुरक्षा के लिए छह कंपनियों ने टेंडर डाला था. जिसमें दो कंपनियों का चयन लगभग फाइनल हो गया है. इसमें एवरेस्ट व जी अलर्ट कंपनी है. अब इस दोनों में से एक कंपनी को चुना जायेगा. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में जी अलर्ट नामक कंपनी सुरक्षा सेवा प्रदान कर रही है.
सजर्री वार्ड में लगे 40 बेड : पीएमसीएच में वार्डो को व्यवस्थित करने का काम शुरू हो गया है. बुधवार को ग्राउंड फ्लोर के वार्ड में सजर्री विभाग के लिए 40 बेड लगाये गये. एक-दो दिनों के अंदर यहां चौथे तल्ले पर स्थित सजर्री वार्ड को यहां शिफ्ट किया जायेगा. इसके साथ ऑर्थोपेडिक्स वार्ड को भी नीचे लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वहीं शिशु रोग विभाग को ऊपर ले जाने का काम शुरू कर दिया गया है. ज्ञात हो कि पहले एमसीआइ व अब राज्य सरकार के आदेश के बाद अस्पताल को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
पंद्रह मिनट पहले पहुंचें ड्यूटी पर : अधीक्षक
अधीक्षक डॉ के विश्वास ने तमाम विभागाध्यक्षों को पत्र लिख कर तय सीमा तक डय़ूटी का पालन करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में भी इमरजेंसी के कर्मचारियों व चिकित्सकों को भी अलर्ट होने का आदेश दिया है. कहा कि डय़ूटी पर गायब पाये जाने वाले चिकित्सक व कर्मियों पर कार्रवाई तय है. आदेश दिया कि चिकित्सक व कर्मचारी अपनी डय़ूटी से पंद्रह मिनट पहले आयें. क्योंकि डय़ूटी खत्म होने के बाद चिकित्सक व कर्मी जल्द भागने की सोचते हैं. ऐसे में आने व जाने के क्रम में कोई गैप नहीं होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement