17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगंज-तेलमच्चो फोर लेन के लिए रैयतों को नोटिस

बाघमारा: जीटी रोड पर बसे राजगंज से कतरास बाजार होते हुए तेलमच्चो तक फोर लेन सड़क बनेगी. प्रशासनिक स्तर पर इसकी कवायद शुरू हो गयी है. जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य शुरू करा दिया जायेगा. सड़क निर्माण के बाद कतरास व बाघमारा क्षेत्र की कई लाख आबादी सीधे लाभान्वित होगी. बोकारो जाने वालों […]

बाघमारा: जीटी रोड पर बसे राजगंज से कतरास बाजार होते हुए तेलमच्चो तक फोर लेन सड़क बनेगी. प्रशासनिक स्तर पर इसकी कवायद शुरू हो गयी है. जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य शुरू करा दिया जायेगा. सड़क निर्माण के बाद कतरास व बाघमारा क्षेत्र की कई लाख आबादी सीधे लाभान्वित होगी.

बोकारो जाने वालों को भी सहूलियत होगी. बाघमारा अंचलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सड़क के दोनों किनारों की सरकारी गैर-आबाद भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र बुधवार को जिला भू-अजर्न पदाधिकारी को सौंप दिया. वहीं रैयती भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. ऐसे भूमि मालिकों को मुआवजा राशि जिला भू-अजर्न कार्यालय द्वारा दी जानी है. इन्हें नोटिस भी दिया जा चुका है़.

क्या होगा फोर लेन सड़क का स्वरूप : फोरलेन सड़क राजगंज से निकल काको, कतरास के राहुल चौक, भटमुरना, बिलवेरा, खरखरी तालाब (पिछले भाग से), तारगा बस्ती (बाहरी इलाके से), भुरुंगिया में धनबाद-बोकारो सड़क पार कर कांड्रा बस्ती के पीछे से लोहापट्टी होकर तेलमच्चो नदी पुल तक जायेगी़ तारगा-भुरुंगिया के बीच खड़गपुर रेल सेक्शन तथा सोनारडीह हॉल्ट के पास रेल ओवरब्रिज बनेगा. मूसा पहाड़ी से फ्लाइओवर का निर्माण होगा, जो गोशाला रेल पुल, कतरास शहर साइडिंग मार्ग रेल लाइन होते हुए राहुल चौक पर समाप्त होगा. इससे गोशाला पुल पर लगने वाले घंटों जाम की स्थिति से निजात मिलेगी. फोर लेन अस्तित्व में आते ही नवागढ़ और महुदा मोड़, जो देर रात तक गुलजार रहता है, विरानी छा जायेगी. इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन राजगंज से चलकर सीधे तेलमच्चो ब्रिज पहुंच जायेंगे.
इन मौजा का अनापत्ति प्रमाण पत्र सौंपा
लोहापट्टी, तेलमच्चो, कांड्रा, पिपराटांड़, भुरुंगिया, तारगा, राधानगर, खरखरी, सेनीडीह, महेशपुर, बिलबेरा, गोविंदपुर, कोइरीडीह, टंडावारी, माथाडीह, जमुआ, भटमुरना, भूपतडीह, तिलाटांड़, कतरास, छरदारडीह, हुदनडीह, रघुनाथपुर, कांको, बरवाडीह, धावाचीता, राजगंज.
जमीन स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू
उपायुक्त के निर्देश पर लगभग 14 पंचायतों के कई दर्जन मौजा की जमीन स्थानांतरण की पहल शुरू कर दी गयी है. जमीन अधिग्रहण के बाद राजगंज से तेलमच्चो तक फोर लेन का कार्य ठेकेदार प्रारंभ कर देगा़
राजेंद्र प्रसाद सिंह, सीओ, बाघमारा
ये जगह होंगे प्रभावित
राहुल चौक का हिस्सा, कतरास कॉलेज का मुख्य द्वार, तिलाटांड़, भटमुरना, सोनारडीह, निमतल्ला, सिनीडीह, महेशपुर, खरखरी. वहीं गंगा गोशाला को बचाने के लिए इसके ठीक सामने वाली चहारदीवारी को फोरलेन में शामिल करने की योजना है. यही नहीं मधुबन ओपी एवं सोनारडीह ओपी भी विस्थापन से अछूते नहीं रहेंगे. भूमि अधिग्रहण के क्रम में इन दोनों ओपी को अन्यत्र स्थानांतरित करना पड़ेगा़.
ऐसे हो रहा है अधिग्रहण
वर्तमान सड़क के मध्य दोनों किनारे पर कहीं 75 फुट तो कहीं 80 फुट भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है. राजगंज से तेलमच्चो दामोदर नदी तक बनने वाली यह सड़क 27 किलोमीटर लंबी होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel