ट्रांसफॉर्मर के कल-पुरजे चुराये

कसमार. सिंहपुर हरिजन टोला स्थित रथटांड़ में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने 25 केबी के ट्रांसफॉर्मर को हाई टेंशन तार से शॉट करा कर ट्रांसफॉर्मर में लगे कई कल-पुरजे चुरा लिये. घटना बुधवार की रात लगभग 10:30 की है. जानकारी के अनुसार चोरों ने ट्रांसफॉर्मर से दो लाइन होरन, तीन इंसुलेटर सहित कई महत्वपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:03 PM

कसमार. सिंहपुर हरिजन टोला स्थित रथटांड़ में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने 25 केबी के ट्रांसफॉर्मर को हाई टेंशन तार से शॉट करा कर ट्रांसफॉर्मर में लगे कई कल-पुरजे चुरा लिये. घटना बुधवार की रात लगभग 10:30 की है. जानकारी के अनुसार चोरों ने ट्रांसफॉर्मर से दो लाइन होरन, तीन इंसुलेटर सहित कई महत्वपूर्ण पार्ट्स चुराया है. वहीं ट्रांसफॉर्मर में आयी अचानक खराबी के कारण संतोष कालिंदी का पंखा, धनंजय घांसी का टीवी, इमानसन डोम का टीवी, कोला डोम का टीवी व स्टैबलाइजर, कार्तिक घांसी का मोबाइल सहित कई अन्य ग्रामीणों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गये हैं. इसकी जानकारी भुक्तभोगियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी है.

Next Article

Exit mobile version