सात माह में शुरू हो जायेगा एनएच का निर्माण कार्य

08 बोक 22- बैठक करते डीसी व अन्य- डीसी ने की एनएच की समीक्षात्मक बैठक-अतिक्रमण को मुक्त कराने का कार्य शुरू करने का निर्देशसंवाददाता, बोकारोबोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को एनएच निर्माण की समीक्षात्मक बैठक की. डीसी ने बैठक में वन विभाग, भू अर्जन के अधिकारियों से एनएच के निर्माण की दिशा में हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:03 PM

08 बोक 22- बैठक करते डीसी व अन्य- डीसी ने की एनएच की समीक्षात्मक बैठक-अतिक्रमण को मुक्त कराने का कार्य शुरू करने का निर्देशसंवाददाता, बोकारोबोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को एनएच निर्माण की समीक्षात्मक बैठक की. डीसी ने बैठक में वन विभाग, भू अर्जन के अधिकारियों से एनएच के निर्माण की दिशा में हुई अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली. वहीं गैरमजरूआ,खास,जंगल झाड़ी आदि भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा : जरीडीह, कसमार, पेटरवार अंचल में एनएच के अधीन आने वाली लगभग 10 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण है या अवैध कब्जा है. उसे मुक्त कराने की रणनीति तैयार की जाये. डीसी ने एनएच निर्माण में आने वाली बीएसएल की जमीन के संबंध में डीपीएलआर को भी निर्देश दिया.पांच माह में हो जायेगा भुगतान : जिला प्रशासन द्वारा दो माह में भुगतान का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. भू-अर्जन विभाग के मुताबिक लगभग चार से पांच माह में भुगतान का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. डीसी ने इस दिशा में तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. भोपाल की कंपनी करेगी निर्माण : बैठक में एनएच के अधिकारियों ने डीसी को जानकारी दी कि एनएच के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. सूत्रों के अनुसार भोपाल की दिलीप बिल्डिकॉन लिमिटेड को बोकारो से पेटरवार तक सड़क निर्माण का ठेका दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version