निर्मल पंचायत बनने की दिशा में अग्रसर तांतरी पंचायत
बनवाये जा रहे 700 शौचालय08 बोक 24 – प्रतिनिधि, बालीडीहजरीडीह प्रखंड के तांतरी दक्षिणी पंचायत को निर्मल पंचायत बनाने की कवायद तेज हो गयी है. अभियान के तहत पहले चरण में पंचायत में 700 शौचालयों का निर्माण करवाया जा रहा है. मुखिया शांति देवी ने बताया : मिशन के तहत घर-घर में शौचालय का निर्माण […]
बनवाये जा रहे 700 शौचालय08 बोक 24 – प्रतिनिधि, बालीडीहजरीडीह प्रखंड के तांतरी दक्षिणी पंचायत को निर्मल पंचायत बनाने की कवायद तेज हो गयी है. अभियान के तहत पहले चरण में पंचायत में 700 शौचालयों का निर्माण करवाया जा रहा है. मुखिया शांति देवी ने बताया : मिशन के तहत घर-घर में शौचालय का निर्माण तथा लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. शौचालयों के निर्माण में 50 राजमिस्त्री तथा सैकड़ों मजदूर जुटे हैं. ग्रामीण होपन दिगार, मंटू रविदास, सलीम अंसारी, गौरी लाल मांझी, सोबरन मांझी ने कहा कि कभी दो वक्त की रोटी के लिए तरसने वाले हम जैसे लोगों ने कभी अपने घर में शौचालय का ख्वाब तक नहीं देखा था. कोट :पंचायत के 11 वार्डों में रहने वाले गरीबों के घर में शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है. पहले चरण में वर्तमान मंे 700 शौचालय बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस कार्य मंे विभाग के सभी अधिकारियों का सहयोग मिल रहा है.शांति देवी, मुखिया तांतरी दक्षिणी पंचायत, जरीडीहस्वच्छ वातावरण में रहने से ही आधी से ज्यादा बीमारियां समाप्त हो जाती हैं. पंचायत के हर घर मंे शौचालय का निर्माण करवाया जायेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें. स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध कराया जायेगा.योगेश्वर महतो बाटुल, विधायक, बेरमो
