दिसंबर 15 तक पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य : मंजूर
08 बोक 31 – सदस्यता अभियान शुरू करते मंजूर अंसारी – नया मोड़ से कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरूसंवाददाता, बोकारोबोकारो में दिसंबर 2015 तक कांग्रेस पार्टी में पांच लाख सदस्य जोड़े जायेंगे. सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया है. इसे लेकर सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य, सभी मोरचा संगठन को विशेष […]
08 बोक 31 – सदस्यता अभियान शुरू करते मंजूर अंसारी – नया मोड़ से कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरूसंवाददाता, बोकारोबोकारो में दिसंबर 2015 तक कांग्रेस पार्टी में पांच लाख सदस्य जोड़े जायेंगे. सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया है. इसे लेकर सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य, सभी मोरचा संगठन को विशेष निर्देश भी दिया जा चुका है. अभियान की सफलता के लिए जिला स्तर पर प्रखंड प्रभारी भी नियुक्त किये गये हैं. साथ ही जिला स्तरीय निगरानी कमेटी बनायी जायेगी. यह बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने गुरुवार को नया मोड़ स्थित बिरसा चौक में कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू करने के बाद कही. अभियान शुरू करने से पूर्व उन्होंने भगवान बिरसा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर पूर्व मंत्री दुर्गाचरण दास, बासुदेव मिश्र, मनोज कुमार, विमल कृष्ण चौबे, सुशील कुमार झा, बिरंची महथा, विक्रम जय किशोर, रीता सिंह, लालमोहन लायक, हरेंद्र प्रसाद सिंह, देवाशीष मंडल, इमारत हुसैन, गौर कर्मकार, खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे.