बकाया वेतन को ले चालकों ने ट्रांसपोटिंर्ग रोकी

बाघमारा. जमुनिया कोलियरी डंप से केकेसी मेन साइडिंग तक कोयला ढुलाई कार्य में लगी ट्रांसपोर्ट कंपनी संजय उद्योग के अधीन आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी के चालकों ने गुरुवार को ट्रांसपोर्टिंग रोक दी़ इससे पांच घंटे तक कोयले की ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित रही़ चालक नवंबर और दिसंबर माह का बकाया दो महीने का वेतन एक साथ भुगतान करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:04 PM

बाघमारा. जमुनिया कोलियरी डंप से केकेसी मेन साइडिंग तक कोयला ढुलाई कार्य में लगी ट्रांसपोर्ट कंपनी संजय उद्योग के अधीन आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी के चालकों ने गुरुवार को ट्रांसपोर्टिंग रोक दी़ इससे पांच घंटे तक कोयले की ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित रही़ चालक नवंबर और दिसंबर माह का बकाया दो महीने का वेतन एक साथ भुगतान करने की मांग कर रहे थे़ चालकों का कहना था कि तीसरे माह का वेतन भी पूरा हो गया, लेकिन अभी तक पिछले माह का वेतन नहीं मिला़ वेतन देने में ट्रांसपोर्ट प्रबंधन आनाकानी कर रहा है़ बाद में एजीएम एमएस दूत की पहल पर ट्रांसपोर्ट प्रबंधक के साथ चालकों की वार्ता हुई, जिसमें एक सप्ताह के अंदर बकाया वेतन भुगतान कर देने का आश्वासन के बाद ट्रांसपोर्टिंग सुचारु रूप से चालू हो गया़

Next Article

Exit mobile version