शिखर पान मसाला के लकी ड्रा में पुरस्कारों की बौछार
बोकारो के राजाराम गुप्ता को मिला रेफ्रिजरेटरफोटो जेनरल फोल्डर मेंबोकारो. शिखर पान मसाला द्वारा अपने थोक विके्रताओं के लिए झारखंड के कुछ जिलों में धमाका ऑफर चलायी जा रही है. इसमें ड्रा के माध्यम से भाग्यशाली थोक एवं खुदरा विक्रेताओं को कार, हीरो बाइक, एलइडी टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाटर प्यूरीफायर सहित कई पुरस्कार दिये जा रहे […]
बोकारो के राजाराम गुप्ता को मिला रेफ्रिजरेटरफोटो जेनरल फोल्डर मेंबोकारो. शिखर पान मसाला द्वारा अपने थोक विके्रताओं के लिए झारखंड के कुछ जिलों में धमाका ऑफर चलायी जा रही है. इसमें ड्रा के माध्यम से भाग्यशाली थोक एवं खुदरा विक्रेताओं को कार, हीरो बाइक, एलइडी टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाटर प्यूरीफायर सहित कई पुरस्कार दिये जा रहे हैं. कंपनी की ओर से गुरुवार को चास-बोकारो में खुदरा विक्रेताओं के लिए लकी ड्रा का दूसरा चरण संपन्न हुआ. लकी ड्रा के माध्यम से बोकारो के फुटकर विक्रेता श्री राजाराम गुप्ता को रेफ्रिजरेटर प्रदान किया गया. साथ ही प्रथम पुरस्कार हीरो बाइक, द्वितीय पुरस्कार एलइडी टीवी, तृतीय पुरस्कार रेफ्रिजरेटर, चतुर्थ पुरस्कार वाटर प्यूरीफायर एवं पंचम पुरस्कार डिनर सेट सहित कई पुरस्कारों का वितरण खुदरा विक्रेताओं के बीच किया गया. इस अवसर पर शिखर ग्रुप के असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर सुशील पांडेय, मार्केटिंग हेड जितेंद्र त्रिपाठी, कंपनी के विश्वजीत नारायण आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.