त्रिदिवसीय मेला को लेकर गोमिया में बैठक
गोमिया. होसिर के देवीपुर स्थित खेलाचंडी देवी स्थल पर मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी से लगने वाले त्रिदिवसीय मेला सह आदर्श बाजार का नौवीं वर्षगांठ मनाने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक भुवनेश्वर प्रजापति की अध्यक्षता में हुई. संस्थापक देव नारायण प्रजापति ने मेला को लेकर कई सुझाव दिये. मेला एवं आदर्श […]
गोमिया. होसिर के देवीपुर स्थित खेलाचंडी देवी स्थल पर मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी से लगने वाले त्रिदिवसीय मेला सह आदर्श बाजार का नौवीं वर्षगांठ मनाने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक भुवनेश्वर प्रजापति की अध्यक्षता में हुई. संस्थापक देव नारायण प्रजापति ने मेला को लेकर कई सुझाव दिये. मेला एवं आदर्श बाजार का उद्घाटन 15 जनवरी को सांसद रवींद्र पांडेय करेंगे. विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक माधवलाल सिंह होंगे. अंतिम दिन झूमर प्रतियोगिता के अलावा नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. मेला में शांति व्यवस्था को लेकर टीम गठित की गयी है. बैठक में तारमेश्वर प्रजापति, नारायण रविदास, सुदेव उपाध्याय, गजेंद्र तिवारी, बुधन रविदास, रोहित साव, रामवृक्ष रविदास, धीरन प्रसाद, बालेश्वर प्रजापति, पाचु प्रजापति, योगेंद्र प्रसाद, नासिर अंसारी, भुवनेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र रविदास, प्रवीण कुमार, उमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.