पेंशन बंद, महिला ने दी आत्मदाह की चेतवनी
बलियापुर. सुरूंगा पंचायत के पहाड़ीगोड़ा गांव की सावित्री देवी को पिछले एक वर्ष विधवा पेंशन बंद हो जाने से आर्थिक को स्थिति चरमरा गयी है. गुरुवार को भुक्तभोगी सावित्री देवी ने डीसी, एसपी, एसडीओ व बीडीओ को आवेदन देकर आगामी 12 जनवरी को पहाड़ीगोड़ा काली मंदिर के पास आत्मदाह का चेतावनी दी है. सावित्री देवी […]
बलियापुर. सुरूंगा पंचायत के पहाड़ीगोड़ा गांव की सावित्री देवी को पिछले एक वर्ष विधवा पेंशन बंद हो जाने से आर्थिक को स्थिति चरमरा गयी है. गुरुवार को भुक्तभोगी सावित्री देवी ने डीसी, एसपी, एसडीओ व बीडीओ को आवेदन देकर आगामी 12 जनवरी को पहाड़ीगोड़ा काली मंदिर के पास आत्मदाह का चेतावनी दी है. सावित्री देवी का कहना है कि मुझे पेंशन योजना का लाभ मिल रहा था. पिछले एक वर्ष पेंशन मिलना बंद हो गया है. अंचल कार्यालय में कई बार पेंशन का पुन: चालू कराने का आवेदन भी दिया, बावजूद कर्मियों ने इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं की. इस संबंध में बलियापुर सीओ का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है.