बिजली संकट के खिलाफ किरण उतरेंगी सड़क पर
0 आज हस्ताक्षर अभियान 0 दस को जीएम कार्यालय का होगा घेरावमुख्य संवाददाता, धनबादझरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी की बड़ी बेटी किरण सिंह ने बिजली संकट के खिलाफ जनहित में सड़क पर उतर कर संघर्ष करने का एलान किया है. आंदोलन के पहले चरण में शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान तथा दस जनवरी को ऊर्जा […]
0 आज हस्ताक्षर अभियान 0 दस को जीएम कार्यालय का होगा घेरावमुख्य संवाददाता, धनबादझरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी की बड़ी बेटी किरण सिंह ने बिजली संकट के खिलाफ जनहित में सड़क पर उतर कर संघर्ष करने का एलान किया है. आंदोलन के पहले चरण में शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान तथा दस जनवरी को ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया जायेगा. गुरुवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में श्रीमती सिंह ने कहा कि यहां के लोगों की समस्या को दूर करने के लिए कोयलांचल नागरिक संघ नामक एक गैर राजनीतिक संगठन बनाने का निर्णय लिया है. इस संगठन में समाज के सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने का प्रयास होगा. कहा कि संघ के सदस्य सबसे पहले धनबाद में बिजली संकट के खिलाफ अभियान चलायेंगे. नौ जनवरी को रणधीर वर्मा चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. एक बड़ा बैनर लगाया जायेगा, उस पर आम लोगों से हस्ताक्षर कराया जायेगा. डीवीसी की लोड शेडिंग बंद हो, लोगों को निर्बाध बिजली मिले इसके लिए दस जनवरी को शांति मार्च निकाला जायेगा. संघ के रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शांति मार्च रणधीर वर्मा चौक से शुरू होगा जो मिश्रित भवन स्थित ऊर्जा विभाग के जीएम कार्यालय तक जायेगा. इसमें बड़ी संख्या में संघ समर्थक एवं जिले के आम नागरिक शामिल होंगे. मेयर का चुनाव लड़ने का है दबाव एक सवाल के जवाब में किरण सिंह ने कहा कि मेयर चुनाव लड़ने का समर्थकों का बहुत दबाव है. उनसे जुड़े युवा कार्यकर्ता, समर्थक चाहते हैं कि धनबाद के विकास के लिए मेयर का चुनाव लड़े. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय परिवार की सहमति से ही लिया जायेगा.